यह Service विश्व भर में प्रसिद्ध Service में से एक मानी जाती है आइए जानते हैं AWS क्या है ,और AWS के फायदे क्या है, इसके Security Model क्या है और भी इससे जुड़ी सारी जानकारी, शुरू करते है।
Amazon Web Services (AWS) क्या है ?
हम आप लोगो को आसान भाषा मे बताये तो AWS एक ऐसा platform माना जाता है जिसके अंतर्गत मे बहुत ही मजबूत और सुरक्षित cloud services प्रदान की जाती है। जो की हमे अनेक प्रकार के Web Services जैसे की Computer Power, Database, Storage, CDN (Content Delivery Network)और भी अन्य Cloud Services प्रदान की जाती है।
सन 2006 में Amazon ने इसकी शुरुआत की थी, इसकी शुरुआत Amazon अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया था लेकिन समय के साथ – साथ आअज इस Services का उपयोग पूरी दुनिया में किया जाने लगा है।
अगर आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा है कि बाकी कंपनी भी इसका इस्तेमाल क्यों कर रही है तो मैं आपको बता दूं कि इसका इस्तेमाल आज के समय में हर छोटी या बड़ी कंपनी इसीलिए कर है रही है क्योंकि इसके इस्तेमाल से कंपनी आसानी से developed कर पा रही है। यही खास वजह है की आज के समय में सारी कंपनी इसका इस्तेमाल करना चाह रही है और आने वाले समय में और बची सारी कंपनियां भी इसी पर Sift हो रही है।
AWS Full Form
क्या होता है AWS का फुल फॉर्म, AWS Full Form “Amazon Web Services” होता है, और इसको हिंदी में अमेजॉन वेब सेवा कहा जाता है। AWS के अंतर्गत ही कंपनी के उन सभी Web Services को सुरक्षा दी जाती है जो वो हमे प्रदान करते है।
AWS के कौन-कौन Service है
आप लोग अब जान चुके हैं कि यह AWS विश्व भर में सबसे प्रसिद्ध Cloud Computing Product और Services प्रदान करने वाली technology है। AWS में कुछ खास Product (EC2, Amazon की Virtual Machine Server, S3) भी है जिसके कारण यह और भी ज्यादा famous में रहता है।
अगर AWS के माध्यम से दी जाने वाली Services की बात करें तो यह कुछ इस प्रकार – Amazon (RDS) यानि की Relational Database Service, Amazon Simple Queue Services (Amazon SNSS), Amazon Cloudfront, Amazon elastic Compute Cloud (EC2), आदि है। यह तो हमने जान लिया कि कौन- कौन से Services है।
Amazon Compute Service क्या है
AWS की service की बात हो रही है तो सबसे पहले जान लेते है Amazon Compute Service के बारे मे, Compute Service से आप AWS मे Server प्राप्त कर सकते है। इस services को company अपने खर्चो को बचाने के लिए उपयोग करती है। कहने का मतलब यह है की company इस service का जितना इस्तेमाल करेगी उतने ही भर का पैसा देगा जिससे की उसका काफी ज्यादा पैसा बचता है। AWS के इस server को EC2 Instance बोला जाता है।
Amazon Storage Service क्या है
इस service का इस्तेमाल खास कर के कंपनी अपने customer या clint का डाटा store करने के लिए करता है। आप लोगो को पता ही होगा की किसी company का डाटा उसके लिए कितना ज्यादा महत्त्पूर्ण होता है, यह बात तो सब कोई जानता है।
Amazon Database Service क्या है
आप लोगो ने देखा होगा की जितने भी बड़े बड़े company है वह Database का भी काम बहुत ज्यादा करती है। AWS Database के शेत्र् मे भी अपना service देता है। जिससे की company इस service का लाभ ले सके। इस service को Amazon RDS के नाम से भी जाना जाता है।
AWS में Region और Zone क्या है –
जैसा कि हम सभी लोगों को पता हो ही चुका है कि AWS Cloud Services पूरे विश्व भर में famous है आप जब चाहे दुनिया के किसी भी कोने में आप AWS Cloud Services का उपयोग बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
इस Services को आसानी से उपयोग करने के लिए Amazon ने दुनिया के सभी अलग-अलग कोनों में अपने ही बड़े-बड़े Data Center बनाए हैं जो कि सुरक्षा की नजर से बहुत ही ज्यादा Secure और साथ ही साथ एक बहुत ही Protected Large और Trustworthy Cloud Platform Services देने के लिए हमेशा उपलब्ध रहता है।
AWS Region क्या है
अभी हमने यह बताया कि AWS यानी कि Amazon Web Services अपनी Services आज के समय में पूरी दुनिया में दे रहा है जिसके लिए उसने विश्व भर के कोनो-कोनो में Data Center भी बनवा रखे हैं। AWS के माध्यम से बनाए गए हैं इन सभी बड़े बड़े Data Center को systemically ढंग से चलाने के लिए Amazon company के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र यानी कि Region को निर्धारित किया गया है। Region का मतलब Particulor उस Area क्षेत्र से है।
AWS Zone क्या है
अगर आसान भाषा में समझे तो AWS के माध्यम से खोले गए Data Center को Zone और पूरे किसी एक Particulor एरिया को Region कहा जाता है। एक Particulor Region में AWS के एक से अधिक Zone को रखा जाता है जैसे कि अगर मुंबई क्षेत्र (Region) के अंतर्गत इस समय 2 zone रखा गया है।
AWS के फायदे
अब हम आपको बताने वाले हैं AWS के कुछ खास बात जिसके वजह से यह पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा फेमस है और AWS के कुछ फायदे भी बताने वाला हूं जो किसी दूसरी कंपनी के द्वारा दी जाने वाली Web Services से अलग होती है, तो चलिए जानते हैं –
Easy to use- AWS को बहुत ही आसानी से उपयोग किया जा सकता है। AWS में जितने भी Web Services है वह online एक ही Single terminal से Manage और Monitor कर सकते हैं।
Cost Effective- Cost Effective के feature से और भी ज्यादा AWS विश्व में फेमस है और किसी भी छोटे बड़े बिजनेस के लिए AWS का Services आसानी से ले सकते हैं।
Secure- इसके लाभ में सबसे मुख्य भूमिका निभाती है इसकी Secure होने की, AWS ही एक ऐसा मात्र Service है जो आपको Data Store या दूसरी Web Service के लिए सबसे ज्यादा Secure उपलब्ध करवाती है।
No Commitment- AWS की Service में आपको हमेशा आजादी रहती है इसमें ऐसा नहीं होता है कि आपको यह Service इतने समय के लिए ही लेना होगा या फिर इतना अमाउंट देना ही होगा। AWS के Service को आप अपने हिसाब से ले सकते हैं।
AWS का Security
अभी तक तो हमने AWS के बारे में बहुत कुछ जान लिया है तो अब हम आपको अभी बताने वाले हैं AWS कि Cloud Security के बारे में, Cloud Security से मतलब है कि Computing, Data, Application, Network से है। AWS की सिक्योरिटी में मुख्य रूप से Distributed Security Model का इस्तेमाल किया जाता है।
AWS कैसे सीखे
AWS का पूरी जानकारी जान लेने के बाद अब आपके दिमाग में यह सवाल आया होगा कि हम भी AWS कहां से सीख सकते हैं तो AWS को सीखने का सबसे आसान और फ्री तरीका Youtube है आप Youtube पर जाकर सर्च कर सकते हैं की AWS कैसे सीखे उसके बाद आप कोई सा भी फ्री कोर्स देखकर सीख सकते हैं।
निष्कर्ष
आशा करता हूं कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी (AWS क्या है) आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके इस सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।