Cascading Style Sheet (CSS) क्या है ?

Css का पूरा नाम Cascading Style Sheet (कास्केडिंग स्टाइल सीट) होता है। यह एक कंप्यूटर भाषा है। इसका इस्तेमाल हम वेबसाइट को आकर्षक और सुंदर बनाने में करते हैं। 

सीएसएस भाषा का प्रयोग वेबसाइट डिजाइन करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग करके HTML वेबसाइट को बहुत ज्यादा सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं।

इसका उपयोग वेबसाइट और प्रोग्रामर के द्वारा बनाए गए HTML वेबसाइट में font, Animation, Colour, और Text size को बदलने के लिए किया जाता है।

एचटीएमएल में सीएसएस को 3 तरीकों से प्रयोग किया जाता है। सीएसएस का प्रयोग करके यूजर आसानी से वेबसाइट को अपनी सुविधा अनुसार सुंदर और आकर्षक बना सकता है।

CSS का इतिहास क्या है?

CSS का आविष्कार Hakon Wium Lie ने 10 अक्टूबर सन 1994 में किया था। सीएसएस को आप html का छोटा भाई मान सकते हैं।

HTML बनाने के बाद सीएसएस काआविष्कार हुआ था। सीएसएस का अविष्कार  वेबसाइट को सुंदर बनाने के लिए बनाया गया है। सीएसएस के बनाने के बाद से काफी चीजें आसान हो गई है।

सीएसएस का पहला वर्जन सन 1996 में प्रकाशित किया गया था, Css level 1 के नाम से जाना जाता है। इस वर्जन को W3C World Wide Web Consortium द्वारा बनाया गया था। सीएसएस वर्जन के इस समय तक चार और वर्जन बनाए जा चुके हैं जो कि Css level 2, Css level 2.1, Css level 3, और Css level 4 है। Css level 4, Css  का अभी लेटेस्ट वर्जन है।

CSS Full Form

Css full form (Cascading Style Sheet) .Css का full form कास्केडिंग स्टाइल सीट है। यह वेबसाइट को सुंदर बनाने के काम में आता है।

CSS कितने प्रकार के होते है –

Css प्रमुख रूप से तीन प्रकार के होते हैं।

  • Inline Css
  • Internal Css
  • External Css

Inline CSS-

Inline Css का इस्तेमाल हम किसी एक लाइन के सीएसएस को बदलने के लिए करते हैं। इसका इस्तेमाल करके आप किसी वेबसाइट के एक लाइन में text size, text font, text colour आदि जैसे परिवर्तन बहुत आसानी से कर सकते हैं।

Internal CSS-

Internal Css का इस्तेमाल हम किसी एक कोड को किसी वेबपेज के प्रत्येक पैराग्राफ में अप्लाई करने के लिए करते हैं। इस सीएसएस का इस्तेमाल एचटीएमएल पेज के <head> option से <styler> tag के बीच में होता है। इसलिए इस सीएसएस को इंटरनल सीएसएस कहा जाता है।

External CSS-

इस एक्सटर्नल सीएसएस का उपयोग बहुत सारे वेबसाइट को same स्टाइल में बनाने के लिए किया जाता है।

इस सीएसएस को लिखने के लिए आपको एक अलग से फाइल बनानी पड़ती है इसकी मदद से आप एक फाइल को अप्लाई करके पूरी की पूरी वेबसाइट को चेंज कर सकते हैं।

इस फाइल को बनाने के लिए किसी सीएसएस विशेषज्ञ की जरूरत होती है। क्योंकि इस फाइल को आम आदमी नहीं बना पाता है।

CSS की विशेषताएं क्या है ?

Css एक बहुत ही सरल भाषा है। इसको आसानी से सीखा और समझा जा सकता है। सीएसएस का इस्तेमाल करके हम वेब डिजाइनिंग को सुंदर बनाते हैं।

इस भाषा को बहुत ही आसानी से मेंटेन किया जा सकता है। इस भाषा के मदद से हम एचटीएमएल से बने वेबपेज को कंट्रोल करते हैं।

CSS का उपयोग क्या है ?

सीएसएस का उपयोग हम किसी भी वेबसाइट को अधिक सुंदर बनाने के लिए करते हैं। इसका उपयोग करके आप वेबसाइट में बहुत सारी चीजें चेंज कर सकते हैं।

इसके मदद से वेबसाइट में text colour, text font, text styles आदि यह सब चीजें आसानी से बदल सकते हैं।

CSS के क्या-क्या लाभ हैं ?

सीएसएस के बहुत सारे लाभ है जो कि निम्नलिखित है।

Website के page load को कम करना-

सीएसएस का उपयोग वेबसाइट में करने का यह सबसे बड़ा लाभ होता है की वेबसाइट का लोडिंग टाइम कम हो जाता है। सीएसएस के इस्तेमाल से वेबसाइट बहुत तेजी से लोड होने लगती है।

समय का बचत होना-

हम किसी एक एचटीएमएल के वेबपेज में उपयोग किए गए स्टाइल को हम किसी दूसरे बहुत सारे वेबपेज में उपयोग कर सकते हैं। सीएसएस कोड को एक बार लिखकर आप किसी भी वेब पेज में उपयोग कर सकते हैं।

जिससे कि हर वेबपेज के लिए अलग से कोई कोड नहीं लिखना पड़ता है,और समय का बहुत ज्यादा बचत होता है।

Maintain करने में आसानी-

सीएसएस का उपयोग करके किसी भी वेबपेज को मेंटेन करना बहुत ही आसान होता है।

सीएसएस के कोड में एक बार बदलाव करने से आप उस वेबपेज के कई सारे Pages में तुरंत चेंज कर सकते हैं।

सभी डिवाइस पर उपयोग-

सीएसएस का उपयोग हम किसी भी डिवाइस जैसे कि Linux, Windows, Macintosh आदि इन सभी डिवाइस पर कर सकते हैं।

CSS के क्या क्या हानि है ?

सीएसएस के लाभ के साथ-साथ सीएसएस के कुछ नुकसान भी होते हैं।

  • Non Developers और Beginners के लिए यह Complicated हो सकता है।
  • इसमें Multiples Levels होते हैं जो Beginners के लिए कंफ्यूजन क्रिएट कर सकते हैं।
  • यह अलग-अलग ब्राउज़र पर अलग-अलग जैसे काम करता है।
  • इसका यूज करते समय cross-browser issue भी हो सकता है।

CSS कहाँ से और कैसे सीखे ?

सीएसएस भाषा को सीखना बहुत ही आसान है। अगर आपको सीएसएस भाषा सीखना है तो आपको सबसे पहले html की जानकारी होनी चाहिए। जब तक html का नालेज नहीं होता है तब तक आप सीएसएस को सीख कर कुछ कर नहीं पाएंगे। क्योंकि html के साथ ही सीएसएस का उपयोग किया जाता है।

सीएसएस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से सीख सकते हैं।

ऑनलाइन CSS कहाँ से सीखे ?

सीएसएस को सीखने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन ही है। सीएसएस को आप घर बैठे आसानी से इंटरनेट और अपने कंप्यूटर या फोन की मदद से सीख सकते हैं। सीएसएस को आप यूट्यूब पर फ्री में भी सीख सकते हैं। यूट्यूब पर आप को सीएसएस से जुड़े बहुत सारी वीडियो मिल जाएंगे जिससे कि आप उसे देखकर आसानी से और वही भी बिल्कुल फ्री में सीख सकते हैं।

ऑफलाइन CSS कहाँ से सीखे ?

सीएसएस को सीखने का दूसरा रास्ता ऑफलाइन है। ऑफलाइन में आप किसी कॉलेज या किसी सीएसएस  एक्सपर्ट से पैसे देकर सीखते हैं। सीएसएस को बहुत सारे कालेज में भी सिखाया जाता है जहां आप पैसे देकर सीख सकते हैं।

सीएसएस को सीखने के लिए आपको हमेशा प्रैक्टिस करना पड़ेगा क्योंकि जब तक आप प्रैक्टिस नहीं करेंगे तब तक आप कितना भी किताब और वीडियो देख लें आप सीएसएस को नहीं सीख पाएंगे।

सीएसएस का एक्सटेंशन क्या है?

सीएसएस का एक्सटेंशन .css है|

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप को सीएसएस क्या है, और सीएसएस से जुड़ी और भी जानकारी के बारे में बताया है। आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment